भामाशाह रचना तिवाडी का चाणक्य संस्थान द्वारा हुआ सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में नई सब्जी मंडी के पास स्थित चाणक्य लाइब्रेरी एंड कोचिंग क्लासेस के परिसर में गुरुवार को तत्किम् फाउंडेशन के सौजन्य से नरसिंहपुरी की बेटी व मुंबई निवासी भामाशाह रचना तिवाडी जिन्होनें 58 लाख रुपये की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नरसिंहपुरी का जीर्णोद्धार करवाया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से निर्माण कार्य का लोकार्पण करवाया। उनका चाणक्य लाइब्रेरी एवं कोचिंग क्लासेस के संस्थापक अशोक कुमार दायमा वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिवाडी का बास के द्वारा चाणक्य लाइब्रेरी में स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम रखा गया। भामाशाह रचना तिवाडी ने संस्थान के कार्य को देखकर अशोक कुमार दायमा को भाई माना और कहा हम दोनों के लक्ष्य समान हैं हमें साथ में मिलकर काम करना चाहिए । अशोक कुमार दायमा ने भी रचना तिवाडी को बहन मानते हुए उनके कार्य की सराहना की और उनके साथ काम करने की सहमति दी । इस कार्यक्रम में मेघराज दायमा, उम्मीद देवी पूर्व पार्षद, सुनीता देवी ,तबस्सुम बानो, रतनलाल टॉक, दिलीप असवाल, हरि सैनी, दिव्या दायमा, रोहित जांगिड़ ,आनंद खटीक गायत्री परिवार से महावीर प्रसाद ,रतनलाल टांक एवं राम नारायण दास त्यागी महाराज आदि अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए l