डीएपी खाद की कालाबाजारी पर कृषि विभाग का एक्शन :गोदाम में पकड़ा 200 कट्टों का अवैध स्टांक
डीएपी खाद की कालाबाजारी की सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए एक खाद बीज विक्रेता के गोदाम से 200 कट्टे अवैध डीएपी खाद का स्टांक पकड़ा है। कृषि विभाग ने डीएपी के अवैध स्टांक को जप्त कर सैंपल लिए है। साथ ही खाद बीज विक्रेता के लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से खाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। क़ृषि विभाग के सहायक निदेशक सुरेश गुप्ता ने बताया कि किसानों की ओर से लगातार डीएपी खाद की कालाबाजारी कर उसे निर्धारित रेट से अधिक रेट पर बेचने की शिकायते मिल रही थी। डीएपी खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर कृषि विभाग के सहायक निदेशक सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में कृषि अधिकारी मुनीम सिंह गुर्जर एवं हरभान सिंह की टीम ने खाद बीज विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों के स्टांक की जांच कार्यवाही प्रारंभ की। जांच अभियान के दौरान गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे कस्वा बयाना की आनन्द विहार कांलोनी में खाद बीज विक्रेता श्याम एंड ब्रदर्स के गोदाम के बाहर डीएपी खाद के 200 कट्टों से लदी एक टैक्टर -ट्राली खडी मिली। फर्म के संचालक योगेश धाकड़ से उक्त डीएपी खाद के कट्टों के बारे में पूछताछ कर वितरण के लिए उपलब्ध पोश मशीन का रिकॉर्ड चैक किया गया। रिकार्ड के मुताबिक फर्म के पास स्टांक में मात्र 35 कट्टे होने चाहिए थे। लेकिन गोदाम के बाहर टैक्टर ट्राली में 200 कट्टे डीएपी खाद से भरे हुए थे। इससे साफ जाहिर है कि उक्त कट्टों की फर्जी बिक्री दिखाकर उन्हें कालाबाजारी कर उन्हें मंहगे दामों में बेचने के लिए कहीं बाहर शिफ्ट किया जा रहा था। क़ृषि विभाग की जांच टीम ने डीएपी खाद के कट्टों को वापस गोदाम में उतरवा कर जप्त किया । इसके साथ ही डीएपी खाद की सैम्पलिंग की गई है। साथ ही खाद बीज विक्रेता फर्म के लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय