भरतपुर की ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरस्त:केंद्रीय सड़क अनुसंधान की टीम कर रही सर्वे ,घर घर जाकर लेंगे फीडबैक
भरतपुर .... मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप भरतपुर शहर के यातायात प्लान को तैयार किया जाएगा। सड़क अनुसंधान की टीम घर घर जाकर सर्वे करेगी और लोगों से ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। सड़क अनुसंधान की टीम ने शहर के 10 मुख्य चौराहे और तिराहों का आंकलन किया है। ताकि भरतपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जा सके। जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने बताया कि शहर के यातायात प्लान को तैयार किया जाएगा। इससे आमजन को प्रदूषण मुक्त , दुर्धटना मुक्त सुचारू यातायात मिलेगा। जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि केन्द्रीय सड़क अनुसंधान द्वारा किए जा रहे सर्वे में आमजन अपनी भागीदारी निभाकर उनका सहयोग करें। चौराहों, फुटपाथ, और सर्वे के दौरान पूछी जाने वाली जानकारी को स्पष्ट रूप से बताऐ। केंद्रीय सड़क अनुसंधान की टीम ने शहर के 10 चौराहों -तिराहो पर हर दिशा में 500 मीटर तक यातायात दबाव का आंकलन किया है। जिसमें सुबह शाम के पीक ओवर में यातायात दबाव का डेटा इकट्ठा किया जाएगा। शहर के चौराहों की रीडिजाइनिंग यातायात के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी। केंद्रीय सड़क अनुसंधान की टीम 3 हजार से ज्यादा घरों में जाकर सर्वे करेगी। लोगों से आने जाने में लगने वाला समय , यात्रा के दौरान किस वाहन का उपयोग किया जा रहा है सहित यातायात से संम्बन्धित कई तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। केंद्रीय सड़क अनुसंधान टीम सड़क पर चलने वाले नागरिकों की भी गिनती करेगी। जिससे दुर्घटना रहित यातायात संचालन के लिए निर्माण की तकनीक को बनाया जा सके।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय