एक देश एक चुनाव विषय पर विधार्थियों के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
वैर भरतपुर ....पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में 'एक देश, एक चुनाव ' विषय पर विद्यार्थियों के मध्य वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया । विद्यार्थियों ने एक देश एक चुनाव विषय पर इसके पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने तर्क रखे जिसमें खुशी धाकड़, लक्ष्य, मोनिका सेन ,सौरभ शर्मा ,मयंक शर्मा शौर्य जैमन आदि ने पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर कहा कि इससे धन ,समय एवं संसाधनों का अपव्यय बचेगा और आचार संहिता के कारण होने वाले विकास की गति अवरुद्ध को कम किया जा सकता है ।
इससे भ्रष्टाचार और काले धन पर भी कमी आएगी और देश की एकता और अखंडता में वृद्धि होगी और उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि भारत के लिए यह नया नहीं है पहले चार आम चुनाव व विधानसभा चुनाव साथ हुए हैं इसलिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों की अधिक सहभागिता के लिए एक देश एक चुनाव कराया जाना चाहिए । वही पूजा गुर्जर , नम्रता, सुशील, पलक महावर आदि ने एक देश एक चुनाव के विपक्ष में तर्क रखते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय दलों को नुकसान पहुंचेगा, चुनाव में केवल राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहेंगे जबकि पंचायत राज तथा विधानसभा में स्थानीय मुद्दों तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर वोट किया जाता है जो इसके साथ गौण हो जाएंगे । सभी विद्यार्थियों ने इस कंप्टीशन में पूर्ण मनोयोग से भाग लिया तथा विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में बात करने वाले प्रतिभागियों से प्रश्न किया कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा किया गया तथा इस मौके पर उप प्राचार्य सुभाष चंद्र शर्मा वैदिक कुमार गोयल तथा घनश्याम को जज पैनल नियुक्त किया गया ।कार्यक्रम में खुशी धाकड़ द्वारा प्रथम स्थान तथा पूजा गुर्जर एवं लक्ष्य संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 6 से 8 वर्ग में सौरभ शर्मा ने प्रथम स्थान तथा मयंक शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय