दिव्यांगजनों को 23 अक्टूबर को वितरित किये जायेंगे सहायक उपकरण
भरतपुर, 22 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भरतपुर द्वारा जिले में दिव्यांगजनों हेतु 2 सितम्बर से 10 सितम्बर 2024 तक लगाये गये चिन्हिकरण शिविरों में पात्र दिव्यांगजनों को 23 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से यूआईटी ऑडिटोरियम में सहायक उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे।
संयुक्त निदेशक सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि जिला प्रशासन भरतपुर के सहयोग से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत एवं इंडियन रेलवे फाईनेंस कॉरपोरेशर के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तर्गत दिव्यांजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय