डिप्टी एसपी पहुंचे बयाना : कोतवाली थाने का किया औचक निरीक्षण, संतरी को नदारद देख जताई नाराजगी
बयाना पुलिस सर्किल के डिप्टी एसपी कृष्णराज जांगिड़ ने शनिवार दोपहर बयाना कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। थाने के गेट पर संतरी को नदारद देख डीएसपी ने कड़ी नाराजगी जताई। डीएसपी ने ड्यूटी ऑफिसर को हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में हमेशा संतरी हथियार के साथ गेट पर तैनात मिलना चाहिए। ऐसा नहीं मिलने पर संबंधित संतरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी एसपी ने थाने की साफ सफाई दुरुस्त करने, थाना परिसर में इधर-उधर पड़े नाकारा सामान को मालखाने में जमा करवाने, थाना परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क करने को कहा। इसके साथ ही विभिन्न मामलों में वर्षों से जब्तशुदा वाहनों के ढेर को देखकर डिप्टी एसपी ने हैरानी जताई। उन्होंने थाना एचएम को ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर उन्हें डिस्पोजल कराने को कहा। इसके बाद डिप्टी एसपी थाने की मैस में पहुंचे। मैस की जर्जर हालत को देख डिप्टी एसपी ने उसकी मरम्मत और नवीनीकरण कराने को कहा। उन्होंने मैस में खाना बनाने के लिए लकड़ियों के बजाय गैस सिलेंडर का उपयोग करने को कहा। डिप्टी एसपी ने कहा कि सरकार पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए और वातावरण को धुंआ मुक्त करने के लिए चूल्हे के बजाय गैस सिलेंडर पर खाना बनाने को बढ़ावा दे रही है। लेकिन यहां इसके विपरीत हो रहा है। इस दौरान एसआई करतार सिंह, एएसआई जितेंद्र शर्मा, हैड मोहर्रिर नेतराम मीणा आदि मौजूद रहे
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय