मां शाकंभरी की भक्ति में डूबी महिला भक्तों ने प्रेम भाव से सजाई माता की चुनडी
दादू विहार कॉलोनी में माता की चुनरी के महिलाओं ने लगाई बूटियां
उदयपुरवाटी l(सुमेर सिंह राव) आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाली मां शाकंभरी चुनरी यात्रा को लेकर घर-घर में महिलाओं मैं चुनरी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 जनवरी को उदयपुरवाटी में जमात में स्थित गणपति मैरिज गार्डन से शाकंभरी सकराय धाम तक एक विशाल पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी ll जिसमें देश-विदेश के भक्त लोग भी शामिल होंगे l कस्बे में जमात के पास स्थित दादू विहार कॉलोनी में सैकड़ो महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां लगाकर मंगल गीत गाए l इस दौरान ममता देवी, प्रियंका देवी, किरण देवी, विमला देवी, छोटी देवी, सीमा देवी, सुमन देवी ,सुनीता सैनी ,ऋतु सैनी, पायल कुमावत, सेजल सैनी ,निक्की सैनी, भावना सैनी सहित सैकड़ो में मौजूद रही l