बिचगावा राजकीय आयुर्वेद औषधालय पर हुआ योग सत्र का आयोजन
राजस्थान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष ) आरोग्यं परमं धनम् को चरितार्थ कर रहा योग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आयुष्मान भारत योजना द्वारा योग को जन जन तक पहुंचा कर सम्पूर्ण भारत को आरोग्य बनाना चाहते हैं। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिचगावा आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में योग सत्र का आयोजन किया गया।
आयुर्वैद एलोपैथी युनानी होम्योपैथी आदि चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सा अधिकारी योग को योग प्रशिक्षकों के माध्यम से जन जन तक पहुंचा रहे हैं ।
गोरतलब है कि योग प्रशिक्षक योग केवल सेण्टरों पर ही नहीं बल्कि आंगनवाडी केन्द्र विद्यालय महाविद्यालयों में भी करा रहे हैं । महिला योग प्रशिक्षिका गीता शर्मा ने बताया कि प्राणायाम धरती का औषद्यालय है प्राणायाम तन व मन की समस्त व्याधियों को समाप्त कर फिजिकल फीजियो लोजिकल एवं साइकोलोजिकल स्ट्रेस को दूर करता है । इस अवसर पर पुरुष योग प्रशिक्षक मनोज कुमार योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खेम चंद पवन जैन रामचंद्र योगी करण सिंह सैनी मुकेश गौतम बंगाली सतीश कुमार जैमन इरफान सहजाद अमित आर्यन आदि ग्रामीणों ने योग प्रशिक्षण प्राप्त किया ।