पहाड़ी एवं कैथवाडा पुलिस की कार्यवाही: 18 साइबर ठग गिरफ्तार

मोबाइल, स्वाइप मशीन, फर्जी ATM सहित बाइक जब्त: मोबाइल में ठगी और ब्लैकमेलिंग के सबूत मिले

Oct 29, 2024 - 18:51
Oct 29, 2024 - 18:55
 0
पहाड़ी एवं कैथवाडा पुलिस की कार्यवाही: 18 साइबर ठग गिरफ्तार

डीग जिले के दो थानों ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 साइबर ठगों को पकड़ा है। साइबर ठगों से मोबाइल, फर्जी ATM, स्वाइप मशीन, बाइक जब्त की गई हैं। आरोपियों के मोबाइल में लोगों से ठगी करने के मैसेज, ब्लैकमेलिंग के मैसेज मिले हैं।

पहाड़ी थाने ने साइबर ठगों के खिलाफ दो कार्रवाई कि, थाना अधिकारी बनी सिंह ने पहली कार्रवाई के बारे में बताया कि मुखबिर की सूचना पर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 3 युवक नाबालिग थे। उनके कब्जे से 15 मोबाइल, 5 फर्जी सिम, 2 चेक बुक, 1 ATM कार्ड और 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पहाड़ी थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए 5 साइबर ठग पकड़े।आरोपी लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसाते। जिसके बाद लोगों के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे ठगी करते।

थाना अधिकारी बनी सिंह ने दूसरी कार्रवाई के बारे में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी इलाके से 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। उसमें से 2 युवक नाबालिग थे।

पहाड़ी थाना पुलिस ने पहली कार्रवाई में 8 साइबर ठगों को पकड़ा।आरोपियों से तलाशी के दौरान 6 मोबाइल, 1 स्वाइप मशीन, 1 फर्जी ATM कार्ड और 2 बाइक जब्त की है। गिरफ्तार हुए युवकों ने अपने नाम रिजवान (19) निवासी कठौल, मौसम (28) वासिव (25) निवासी सौमका को गिरफ्तार किया है।
वहीं कैथवाड़ा थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नांगल के पहाड़ों में बंद पर पड़ी क्रेशर में कुछ साइबर ठग ठगी का काम कर रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद मौके से अरबाज (20), नासिर (18), नौमान (22), अकरम (25), हासिम (20) निवासी झेंझपुरी थाना कैथवाड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपियों की तलाशी ली तो, उनके कब्जे से 6 मोबाइल जब्त किए। जब पुलिस ने मोबाइलों को चेक किया तो, उसमें होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे डलवाने के सबूत पाए गए। साथ ही मोबाइल में लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया की आईडी बनाई हुई थी। उस आईडी से लोगों से पैसे डलवाने के ट्रांजेक्शन मिले।
  • भगवान दास 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है