पहाड़ी एवं कैथवाडा पुलिस की कार्यवाही: 18 साइबर ठग गिरफ्तार
मोबाइल, स्वाइप मशीन, फर्जी ATM सहित बाइक जब्त: मोबाइल में ठगी और ब्लैकमेलिंग के सबूत मिले
डीग जिले के दो थानों ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 साइबर ठगों को पकड़ा है। साइबर ठगों से मोबाइल, फर्जी ATM, स्वाइप मशीन, बाइक जब्त की गई हैं। आरोपियों के मोबाइल में लोगों से ठगी करने के मैसेज, ब्लैकमेलिंग के मैसेज मिले हैं।
पहाड़ी थाने ने साइबर ठगों के खिलाफ दो कार्रवाई कि, थाना अधिकारी बनी सिंह ने पहली कार्रवाई के बारे में बताया कि मुखबिर की सूचना पर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 3 युवक नाबालिग थे। उनके कब्जे से 15 मोबाइल, 5 फर्जी सिम, 2 चेक बुक, 1 ATM कार्ड और 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
आरोपी लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसाते। जिसके बाद लोगों के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे ठगी करते।
थाना अधिकारी बनी सिंह ने दूसरी कार्रवाई के बारे में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी इलाके से 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। उसमें से 2 युवक नाबालिग थे।
।
- भगवान दास