कांग्रेस नेता का वॉट्सऐप हैक :परिचितों से मैसेज कर ऑनलाइन मांगे रुपए ट्रांसफर करवाए
जयपुर के कांग्रेस के एक नेता का वॉट्सऐप हैक हो गया। हैकर्स ने परिजनों को वॉट्सऐप मैसेज कर रुपए मांगे। तीन परिचितों से हजारों रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। महेश नगर थाने में पीड़ित कांग्रेस नेता ने हैकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- महेश नगर निवासी कांग्रेस नेता विमल यादव ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- 26 अक्टूबर की शाम हैकर्स ने उनके वॉट्सऐप को हैक कर लिया। वॉट्सऐप के जरिए परिचित-रिश्तेदारों को मैसेज कर रुपयों की डिमांड की। मैसेज कर पहले फोन-पे और गूगल-पे होने के बारे में मैसेज कर पूछा। जबाव में हां मिलने पर लोन की किस्त जाने की बताया।
यूपीआई आईडी देकर 5500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने की कहा गया। मैसेज भेजने पर चार परिचित कुलदीप सिंह, आयना और समीर ने ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए ट्रांसफर करने के बाद रुपए नहीं आने की कहकर दोबारा डालने की कहा। इस तरीके से हैकर्स ने कुलदीप सिंह से 40 हजार, आयना से 8 हजार और समीर से 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर ठग लिए।