चोरी की बाइक पर एक क्विन्टल गौमांंस सहित गौतसकर गिरफ्तार
मेवात में पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही हे लेकिन नंदी आपरेशन के बाद भी खुले आम गौमांश बेचने वाले खरीदने वालो का खेल जारी है।
पहाड़ी (डीग) पुलिस ने शनिवार को चोरी की बाइक पर एक क्विन्टल गौमास के साथ हरियाणा के गौतस्कर को गिरफ्तार किया है।
मेवात में पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही हे लेकिन नंदी आपरेशन के बाद भी खुले आम गौमांश बेचने वाले खरीदने वालो का खेल जारी है। पहाडी थाना क्षेत्र में गोैमाश की बिक्री की सूचना पर डी.टी.एस टीम के साथ पहाड़ी पुलिस ने दबिश दी । एक व्यक्ति सोमका की तरफ से मोटर साइकिल पर गौमांस लेकर आ रहा है जो उभाका होते हुये तिलकपुरी की तरफ जाने वाला है।जिस पर पुलिस ने तिलकपुरी से उभाका जाने वाले मार्ग पर कडी नाकेबंदी कर ली।करीब 9 बजे पर एक व्यक्ति उभाका की तरफ से मोटरसाईकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। जिसकी मोटरसाईकिल पर एक जूट की खुर्जी लटकी हुई थी जो पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल को लेकर भागने लगा पुलिस ने पीछा किया गया तो मोटरसाईकिल का संतुलन बिगडने से वह गिर कर चोटिल हो गया।जिसने अपना नाम साहबुदीन पुत्र नसरूददीन जाति कुरेशी निवासी बडेड थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा होना बताया। घायल गौतस्कर का पहाडी सीएचसी मे उपचार कराया गया। जिसके कब्जे से एक क् िवन्टल गौमाश जो प्लास्टिक थेैलीओ मे पैक था।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार कर गौवंध अधिनिय के तहत मामला दर्ज कर गौमाश का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दफना दिया हेै। जप्त बाइक भी चोरी की होना पाया गया है।