बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के निर्देशानुसार बाल दिवस के अवसर पर गुरूवार को श्री बलभद्र सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अधिवक्ता पुनीत गर्ग, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार, गुड टच बैड टच, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, निःषुल्क विधिक सहायता, कानूनी प्रक्रिया, महिला सशक्तिकरण, बिना लाइसेन्स वाहन न चलाना, टैªफिक नियम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में बताया एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
अधिवक्ता मृगराज मनहर, असिस्टेंट लीगल डिफेन्स काउन्सिल द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को नालसा स्कीम, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में अधिवक्ता भविष्य फौजदार, असिस्टेंट लीगल डिफेन्स काउन्सिल द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, विधिक सहायता, नालसा थीम सॉन्ग, साइबर क्राइम, बाल श्रम, नालसा के टोल-फ्री राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाईन नं. 15100 स्थाई लोक अदालत आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अधिवक्ता अपूर्वा सिंघल, असिस्टेंट लीगल डिफेन्स काउन्सिल द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को कन्या भू्रण हत्या (पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) अधिनियम 1994, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शिविर में विद्यालय के डायरेक्टर बलदेव चौधरी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में शिक्षकगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक उपस्थित रहे।