पंचायत समिति स्तर पर प्रतिमाह दूसरे गुरुवार को आयोजित होंगे अटल जन सेवा शिविर, आमजन के परिवादों का प्राथमिकता से मौके पर ही किया जायेगा निस्तारण

Nov 14, 2024 - 18:07
 0
पंचायत समिति स्तर पर प्रतिमाह दूसरे गुरुवार को आयोजित होंगे अटल जन सेवा शिविर,  आमजन के परिवादों का प्राथमिकता से मौके पर ही किया जायेगा निस्तारण

भरतपुर, (14 नवम्बर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति स्तर पर प्रतिमाह के दूसरे गुरुवार को अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले के सभी नागरिकों को अधिकाधिक संख्या में अटल जन सेवा शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
जिला कलक्टर ने बताया कि गुरूवार को पंचायत समिति परिसर में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ सुबह 10 बजे से सांय 4ः30 बजे अथवा जनसुनवाई पूर्ण होने तक निरंतर ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी चक्रीय क्रम से ब्लॉक स्तर के शिविरों में भाग लेंगे एवं शिविरों का पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे। पंचायत समिति पर आयोजित अटल जन सेवा शिविर का निरीक्षण करेंगे। साथ ही राज्य स्तर से भी वीसी. एवं औचक निरीक्षण दलों के माध्यम से समीक्षा की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिन उपखण्ड मुख्यालयों पर एक से अधिक पंचायत समितियां है, ऐसी स्थिति में दूसरी पंचायत समितियों पर अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन आगामी कार्य दिवसों पर किया जाएगा। गुरुवार को राजकीय अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस को उक्त शिविर आयोजित होंगे। उक्त शिविरों में प्रत्येक नागरिक अपनी जन समस्या प्रस्तुत करते हुए उनका मौके पर समाधान प्राप्त कर सकेंगे। असंतुष्ट परिवादियों को संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर से वास्तविक कारणों से अवगत कराते हुए समझाइश करते हुए संतुष्ट करने का प्रयास किया जाएगा। शिविरों में जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है