अनियंत्रित होकर विदेशी पर्यटकों की कार पलटने से दो युवती गंभीर रूप से घायल
नदबई क्षेत्र में कुम्हेर सड़क मार्ग पर गांव रायसीस के पास अनियंत्रित होकर विदेशी पर्यटकों की कार पलटने से दो युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। रशिया निवासी ईरीना (29) पुत्री और येकेचेरिना (28) गिरिराज जी (गोवर्धन) के दर्शन कर जयपुर जा रही थी कि तभी नदबई-कुम्हेर सड़क मार्ग पर गांव रायसीस के पास पहुंचे तो अचानक सड़क पर आवारा जानवर आ गया। कार ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कार के पलटते ही जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पलटी हुई कार में फंसी विदेशी महिलाओं और ड्राइवर को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति स्थिर है लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय