श्री बांके बिहारी मंदिर के भव्य निर्माण के बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ

भुसावर क्षेत्र के विद्यापीठ सडक मार्ग स्थित श्री बांके बिहारी जी नगर में कॉलोनी वासियों के सहयोग से मंदिर के हुए भव्य निर्माण के बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया। भव्य कलश यात्रा में 151 से अधिक महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए भाग लिया। कलश यात्रा कस्बा भुसावर कस्बे में स्थित पार वाले हनुमान जी महाराज मन्दिर से प्रारंभ होकर हिंडौन सडक मार्ग, कानूनगो कॉलोनी, पुरानी अनाज मंडी, मुख्य बाजार, सर्राफा, कपडा बाजार से सपाट होते हुए कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई। कलश यात्रा को आचार्य मुकुट बिहारी शास्त्री द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






