जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम आयोजित: 19 हजार 600 करोड़ के 255 हुए एमओयू
66 हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रूप से रोजगार,,, विकसित और हरित के साथ-साथ भय मुक्त भिवाड़ी- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) होंडा कंपनी भिवाड़ी में आज जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें 19 हजार 600 करोड़ के 255 एमओयू हस्तांतरित किए गए जिससे 66 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तथा लगभग 30 हजार अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि राजस्थान में सरकार को संभालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान में तेजी से जल तथा निवेश के लिए दो मोर्चों पर अद्भुत कार्य हुआ है। इस श्रृंखला में भिवाड़ी में जो आज इन्वेस्टमेंट सबमिट का कार्यक्रम उसके लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल जी को धन्यवाद देता हूं।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सांसद बनने के बाद भिवाड़ी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं। उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या भूमि परिवर्तन की है इस समस्या का सरकार से बात करके एक एजेंसी के अंतर्गत लाकर भिवाड़ी के विकास का काम करेंगे। केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि भिवाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए स्मार्ट पार्किंग सहित हरा भरा बनाने की जरूरत है, जिससे कि आने वाले समय में हिंदुस्तान में ग्रोथ के पैमाने पर भिवाड़ी अपने आप को अलग से स्थापित कर पाएगा।केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि जिस तरह बगड़ राजपूत में कचरा संशोधन केंद्र और जल संशोधन प्लांट शुरू किया है, इस तरह भिवाड़ी में भी इन प्लांटो की आवश्यकता है, जिससे कि यह क्षेत्र स्वच्छ बन सके, जल्द ही यहां इस तरह के प्लांट शुरू किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भिवाड़ी में जो सबसे बड़ी समस्या जल भराव की थी निराकरण के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भिवाडी में मास्टर डेनेज प्लान के लिये 355 करोड रुपए मंजूर किये और उसकी डीपीआर का कार्य प्रगतिरत है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विकसित भिवाड़ी को हम भय मुक्त भिवाड़ी भी बनाना चाहते हैं पिछले दो वर्षों से बंद पड़े सिटी सर्विलांस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि भय मुक्त भिवाड़ी में किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा वह हमेशा निवेशको और व्यापारियों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बाबा मोहन राम के स्थान के पास पहाड़ी पर 50-50 एकड़ के दो नगर वन बनाए जाएंगे जिससे भिवाड़ी को हरित भिवाड़ी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे बड़े समस्या सड़कों पर झूलते हुए बिजली के तार हैं जिन्हें भूमिगत करवाया जाएगा, साथ ही यहां की सड़कों की भी चौड़ाई बढाई जायेगी।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नौजवानों को संदेश देते हुए कहां की नौजवानों के पास स्किल है उसे स्केल में बदल कर उसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग करें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं उन्होंने युवाओं के लिए खास संदेश में कहा कि नशे से दूर रहे।
तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा प्रदेश है तथा भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उद्यमी रोजगार का सृजन करते हुए विकसित भारत तथा विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उनके समक्ष आने वाली सभी समस्याओं का समाधान तय समय अवधि में किया जाएगा। इस दौरान विधायक मुंडावर ललित यादव एवं जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने भी अपना उद्बोधन दिया।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा की खैरथल-तिजारा जिले का उदाहरण उद्योग की दृष्टि से उल्लेखनीय है। यह जिला औद्योगिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र है। यहाँ पर होंडा, सेंट गोबेन, जिलेट, जैक्वार और अन्य सैकड़ों कंपनियाँ सफलतापूर्वक कार्यरत हैं। ये कंपनियाँ न केवल इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही हैं, बल्कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान दे रही हैं। उन्होंने सभी निवेशकों से अपील कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और राजस्थान को अपना औद्योगिक गंतव्य बनाएं। उन्होंने प्रशासन द्वारा सभी उद्योगपतियों को पूरा सहयोग देने की बात कही। उन्होंने ने राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा छूट प्राप्त कर जिले में और अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही 9 से 11 दिसंबर को राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए सभी उद्यमियों को आमंत्रित भी किया।आयोजन में मुख्य रूप से ऑटो मोबाईल इन्जिनियरिगं क्षेत्र में 37 उद्योगो मे 1286 करोड रूपये निवेश तथा 3368 व्यक्तियों को रोजगार एवं आईटी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल, पार्क, फर्नीचर, टूरिज्म, वेयरहाउस, प्लास्टिक, रियल स्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी, फुटवियर, टेक्सटाइल, पैकेजिंग, केमिकल, स्पोर्ट, ई-वेस्ट आदि प्रमुख क्षेत्र शामिल है। कार्यक्रम में श्रीराम पिस्टन, होंडा, स्वयं सहायता समूह, राजीविका स्वयं सहायता समूह, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र , पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, रीको सहित विभिन्न स्टॉल लगाए गए जिसमें संबंधित योजनाओं की जानकारियां साझा की गई । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर सहित विभिन्न उद्योग संगठन के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा इन्वेस्टर शामिल हुए।