शालू शेखावत का RJS बनकर गांव पहुंचने पर किया गया स्वागत

Nov 24, 2024 - 18:40
 0
शालू शेखावत का RJS बनकर गांव पहुंचने पर किया गया स्वागत

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा ) बानसूर के ज्ञानपुरा की शालू शेखावत के (RJS) राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस बनने पर आज पहली बार अपने गांव ज्ञानपुरा आने पर विधायक देवीसिंह शेखावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बेटी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र का नाम रोशन करने पर नारायणपुर से ज्ञानपुरा तक शालू शेखावत का जगह जगह पुष्प वर्षा कर व माला और साफा से भव्य स्वागत किया गया।
शालू शेखावत अपने परिवार के साथ जयपुर में रहती है और पिछले महीने ही राजस्थान हाइकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस के परिणाम में आरजेएस की परीक्षा पास करने के बाद आज पहली बार अपने गांव ज्ञानपुरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपनी बेटी का जोरदार स्वागत किया है।इस दौरान विधायक देवी सिंह शेखावत ने कहा की छोटी बहन शालू शेखावत ने आरजेएस परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि शालू शेखावत ने अपने गांव ओर बानसूर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छी पढ़ाई कर आप उच्च पदों पर पहुंचे और अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन करे।

इस दौरान शालू शेखावत ने बताया कि परिश्रम करते रहे सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता की मौत के बाद मुझे मेरे बड़े पापा भागीरथ शेखावत और परिवार ने पूरी हिम्मत दी और पढ़ाई में सहयोग किया और कभी मेरे पापा की कमी महसूस नहीं होने दी। आज जो मै न्यायिक सेवा में पहुंची हूं, यह सब आप लोगों का ओर मेरे परिवार का आशीर्वाद है। इससे पहले शालू शेखावत जेडीए में जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी और उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीए एल एल बी की शिक्षा प्राप्त की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................