संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर द्वारा किया गया मिनी स्प्रिंकलर का प्रति सत्यापन

Nov 26, 2024 - 18:42
 0
संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर द्वारा किया गया मिनी स्प्रिंकलर का प्रति सत्यापन

भरतपुर,राजस्थान 
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग तथा हरेंद्र सिंह कृषि अधिकारी उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा क्षेत्र में उद्यानिकी गतिविधियों के अवलोकन हेतु भरतपुर तथा करौली जिले का दौरा किया गया।
दौरे की शुरुआत पंचायत समिति उच्चैन के गांव पना में हरवीर सिंह द्वारा तैयार कराई जा रही 20 टन क्षमता की शहद प्रसंस्करण इकाई के अवलोकन से की गई। हरवीर सिंह ने बताया कि अगले महीने तक इस इकाई में शहद प्रसंस्करण का कार्य शुरू हो जाएगा।
पंचायत समिति उच्चैन के गांव नगला कल्याण में मधुमक्खी पालन का बड़े स्तर पर काम होता है, लेकिन प्रसंस्करण के अभाव में किसानों को शहद का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। उम्मीद है कि इस प्रसंस्करण इकाई के तैयार हो जाने से किसानों को अपने शहद का उचित मूल्य मिल पाएगा। पंचायत समिति बयाना के गांव भिंडावली में प्रगतिशील किसान महेन्द्र तिवारी के यहां उद्यान विभाग के माध्यम से अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट का प्रति सत्यापन किया गया। इसके बाद आम, बील पत्र तथा मौसमी के बगीचे का अवलोकन किया गया। मौसमी के पौधों में रस चूसने वाले कीड़ों का प्रकोप देखा गया। इसके लिए सिस्टमिक कीटनाशक का छिड़काव करें। ये प्रगतिशील किसान बड़े किसान की श्रेणी में आते हैं और लगभग 75 हेक्टेयर में आंवला, नींबू, मौसमी, बील पत्र, आम इत्यादि का बगीचा स्थापित किया हुआ है।
प्रगतिशील किसान महेन्द्र तिवारी को तकनीकी रूप से मार्गदर्शन देने तथा  बेहतर तरीके से रखरखाव के लिए संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग द्वारा फार्म पर आने के लिए रविवार दिनांक एक दिसंबर का दिन तय किया गया। इसके बाद गांव एत्मादपुर में किसान पप्पू गूजर द्वारा स्टेकिंग विधि से लगाई गई टमाटर की फसल का अवलोकन किया गया।
करौली जिले के सूरौठ क्षेत्र में बैंगन तथा गाजर की फसल का अवलोकन किया गया। किसान दिलीप सिंह के खेत में  बैंगन तथा गाजर की फसल बहुत ही अच्छी तरह से लगाई गई है, और अच्छी आमदनी की उम्मीद है।
इसके बाद किसान राम सिंह तथा चिंटू द्वारा अटल भू-जल योजनांतर्गत स्थापित किए गए मिनी स्प्रिंकलर का अवलोकन किया गया। किसानों द्वारा मिनी स्प्रिंकलर को फसलों के लिए बहुत ही उपयोगी बताया गया। भ्रमण के अंत में कार्यालय सहायक निदेशक कृषि हिंडौन सिटी में सहायक निदेशक कृषि यतीश शर्मा तथा कृषि अधिकारी पारुल गुप्ता के साथ बैठक की गई। बैठक में दोनों अधिकारियों से उद्यानिकी योजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग करने के लिए कहा गया तो दोनों ही अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................