सरकार के निर्देशों के तहत विद्यार्थियों के लिए आंशिक रूप से खोले विद्यालय, नही लगी कक्षाऐ

Sep 21, 2020 - 23:29
 0
सरकार के निर्देशों के तहत विद्यार्थियों के लिए आंशिक रूप से खोले विद्यालय, नही लगी कक्षाऐ


भरतपुर,राजस्थान 
डीग- केंद्र सरकार की कोरोना के चलते ऑनलाइन की जारी गाइडलाइन व  राज्य सरकार के निर्देशों के तहत 21 सितंबर से कक्षा 9 व 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आंशिक रूप से विद्यालय खोल दिए गए हैं  परंतु किसी भी विद्यालय में क्लास नहीं लगाई जाएंगी सिर्फ विद्यार्थी अपने डाउट्स व समस्याओं के लिए मेडिकल गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय जा सकेंगे । संस्था प्रधान को भी मेडिकल गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा । वहीं एक तरफ जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा प्रेम सिंह कुन्तल के अनुसार केन्द्र सरकार की गाइडलाइन व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय खोले गये हैं जिसके तहत कोई भी क्लास अभी लगाना सरकार द्वारा सुनिश्चित नहीं है वहीं अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही 9 व 12 वीं के बच्चे विद्यालय अपनी समस्या व डाउट्स के समाधान लिए आ सकेंगे । इसी कडी में संस्था प्रधानों को भी कोविड -19 से बचाव के पर्याप्त और उपयुक्त व्यवस्था करनी होगी जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग जांच और सैनिटाइजेशन व डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करनी होगी । सरकार की गाइडलाइन व दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी विद्यालय क्लास लगाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । वहीं कोरोना के लक्षण जैसे बुखार खांसी जुकाम आदि होने पर विद्यार्थी को किसी भी हालत में विद्यालय में नहीं आने दिया जाएगा ।

  • संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow