जिला कलेक्टर ने एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 की पालना में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की

Nov 26, 2024 - 18:44
 0
जिला कलेक्टर ने एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 की पालना में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की

खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) 
     जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने  एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4  की अनुपालनाओं को सुनिश्चित करवाने तथा वायु प्रदूषण को कम करने हेतु वृहद स्तर संबंधित विभागों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। 

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त द्वारा अभी तक किए गए ओपन बर्निंग चालान की समीक्षा करी तथा रोजाना सघन मॉनिटरिंग एवं लक्ष्य निर्धारित कर चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाटर स्प्रिंकल एवं टैंकर की संख्या बढ़ाकर निरंतर सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए तथा वर्तमान में टैंकरों द्वारा छिड़काव की जा रही सड़को की लंबाई की जानकारी भी प्राप्त की।

जिला कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को वायू गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने की जा रही विभिन्न गतिविधियों की सूचना संकलित कर नियमित रूप से आयोग को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा प्रयासों को ओर भी बढ़ाने के निर्देश दिए, सभी विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बेहतर हुआ है।

उन्होंने पराली को जलाये जाने से रोका जाना, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण, सड़को से उड़ने वाली धूल के नियंत्रण हेतु नियमित सफाई एवं पानी का छिडकाव, निर्माण गतिविधियों से उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट के नियमित एकत्रीकरण एवं नियमानुसार निस्तारण, खुले में आग लगाये जाने पर नियंत्रण तथा औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु सम्बन्धित विभागों रीको, बीडा, यातायात, कृषि, नगर परिषद तथा प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों को उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु ओर भी बेहतर प्रयास करने के निर्देश प्रदान किये। 

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन, कंट्रोल बोर्ड अमित शर्मा, डीटीयू भिवाड़ी राजीव चौधरी, अधिशासी अभियंता अशोक मदान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................