राजकीय एलबीएस कॉलेज कोटपूतली में संविधान विषयक संगोष्ठि का हुआ आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़, 26 नवंबर। संविधान दिवस मनाने के लिये राजकीय एलबीएस कॉलेज कोटपूतली के विद्यार्थियों द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान की विशिष्ट विशेषताओं पर केंद्रित विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों ने संविधान से संबंधित विषयों जैसे प्रस्तावना, संशोधन, अनुच्छेद, रिट, विभिन्न विधेयक, नीतियाँ, महत्वपूर्ण मामले जिनके कारण संविधान में संशोधन हुआ आदि पर बात की। देश में वर्तमान उथल-पुथल के मद्देनजर, यह महसूस किया गया कि संविधान की विचारधारा और समय की बदलती जरूरतों को दर्शाने वाले नए विचारों का सम्मिश्रण लाने की आवश्यकता है। इस संगोष्ठी में, विभिन्न परस्पर विरोधी अधिकारों और विचारधाराओं के बारे में जानकारी दी गई, संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को चुनौती दी गई, विभिन्न प्रावधानों का विश्लेषण किया गया और सुझाव दिए गए। स्वतंत्रता, विकेंद्रीकरण और समानता की भारतीय विचारधारा संविधान में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। दर्शकों को भारतीय संविधान के महत्व, दोषों और सुझावों को प्रभावित करने वाले एक लंबे सत्र के बाद संगोष्ठी समाप्त हुई। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य आरके सिंह सहित कॉलेज की अन्य फैकेल्टी ने संविधान विषय पर अपने विचार रखें तथा शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया गया।
- भारत कुमार शर्मा