उपखंड नारायणपुर के विद्यालयों में भारतीय संविधान दिवस का हर्षोल्लास से किया गया आयोजन

Nov 26, 2024 - 18:50
 0
उपखंड नारायणपुर के विद्यालयों में भारतीय संविधान दिवस  का हर्षोल्लास से किया गया आयोजन


नारायणपुर:- उपखंड नारायणपुर के सभी विद्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस पर विद्यालयों में प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया गया 
धामेड़ा रोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी नारायणपुर में संविधान दिवस मनाया गया अध्यक्षता प्रधानाचार्य चरणजीत सिंह ने की बूथ लेवल अधिकारी डॉ भीम सिंह जाट ने संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई तथा संविधान के नियमों के बारे में अवगत कराया गया इसके बाद प्रतिभा खोज परीक्षा करवाई गई। प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया समाज सेवा उपयोगी उत्पादक कार्य कैंप प्रारंभ किया गया  ग्राम पंचायत खरकड़ी कलां स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लादूवास में  भारतीय संविधान दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रार्थना सभा में समस्त विद्यार्थियों व विद्यालय स्टॉफ द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। प्रार्थना स्थल पर अध्यापक लक्ष्मी कान्त स्वामी द्वारा संविधान की प्रस्तावना के बारे में  परिचयात्मक उद्‌बोधन दिया गया । संविधान के महत्व के प्रति  विद्यार्थियों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। संविधान के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय व  तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की घोषणा प्रभारी भूप सिंह जाट व प्रियंका चौधरी द्वारा की गई। जिसमें कक्षा 8 की छात्रा प्रीति स्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ  द्वारा पारितोषिक प्रदान की गई। इस अवसर पर भाग संख्या 207 के बीएलओ लक्ष्मी कान्त स्वामी ने विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अध्यापक भूप सिंह जाट, लक्ष्मी कान्त स्वामी, प्रियंका चौधरी, मनीषा मीना, कविता रजवानी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। मोरडी राजकीय विद्यालय प्रांगण तथा पेड़ों की साफ सफाई कराई गई , पेड़ों में पानी दिया गया प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को पढ़ कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर भूपेंद्र शर्मा सुरेश यादव, कमलेश मीना, बाला बाई जाट ,रामकिशन मीणा आदि स्टाफ तथा छात्राध्यापिका अनीता गुर्जर ,संतोष यादव आदि उपस्थित रहे

  • भारत कुमार शर्मा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................