आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने परियोजना शहर भरतपुर का किया दौरा, शहरी सौन्दर्यीकरण और सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण
भरतपुर, 27 नवम्बर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एंव रुडसिको के कार्यकारी निदेशक पीयूष सामरिया ने परियोजना शहर भरतपुर का दौरा किया और शहरी सौन्दर्यीकरण एवं सीवरेज कार्यों का निरीक्षण कर विभाग के अधिकारियों से शहरी सौन्द्रयीकरण एवं सीवरेज कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली साथ ही कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
अमृत योजना के अन्तर्गत विकसित किये जा रहे सेवर कुण्ड पर कार्य अवलोकन के दौरान पानी की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश प्रदान किये तथा शेष कार्य शीध पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आरयूआईडीपी द्वारा कराये जा रहे बृजेन्द्र बिहारी कुण्ड के विभिन्न सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कुण्ड के पानी की स्वच्छता को बनाये रखने के लिये जरूरी कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नगला गोपाल तिराहा स्थित कार्यरत 24 एमएलडी क्षमता के एसपीएस 03 का निरीक्षण करते हुये मैकेनिकल उपकरण के उचित रख-रखाव न करने व गन्दगी देखकर आवश्यक निर्देश दिये तथा अमृत परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित एसपीएस के अपग्रेडेशन के कार्य को शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नगला गोपाल स्थित एस.टी.पी. साईट पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा क्वालिटी लैब में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जाँच की। उन्होंने पूर्व में निर्मित एसटीपी का निरीक्षण किया और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये।
कार्यकारी निदेशक ने किला स्थित टाउन हॉल व नेहरु पार्क में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये। हीरादास स्थित कुण्ड एवं अमृत 2.0 के अन्तर्गत निर्मित हो रहे एसपीएस का निरीक्षण किया एवं नगर निगम, रुडसिको व आरयूआईडीपी अधिकारीयों को सीवरेज कार्यों की गति बढ़ाकर निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक हेमन्त कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता भरतपुर नेमीचन्द पँवार, अधिशाषी अभियंता राजुल कुमार, सीएमएससी के टीम लीडर प्रदीप कुमार झा एवं कैंप के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय