बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के संबंध में कार्यशाला का आयोजन
भरतपुर, 27 नवंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 27 नवंबर को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर की अध्यक्षता में एडीआर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल न्याय रक्षक, भरतपुर के अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर के कर्मचारीगण एवं समस्त पैरा लीगल वाॅलिंटियर्स भरतपुर मुख्यालय, भरतपुर के द्वारा शपथ ली गई।
इसी क्रम में पंचायत समिति, बयाना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर, जिला प्रषासन, महिला अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता विभाग एवं प्रयत्न संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में मुख्य अतिथि अनुतोष गुप्ता, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर द्वारा एडीआर मैकेनिस्म, निःषुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह रोकथाम अभियान, बाल विवाह मुक्त भारत, बाल तस्करी, पोक्सो एक्ट, पीड़ित प्रतिकर स्कीम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यषाला में बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यषाला में अमित अवस्थी, सहायक निदेषक, जिला बाल संरक्षण इकाई, ग्राम विकास अधिकारी, एक्सेस टू जस्टिस परियोजना की प्रोजेक्ट हेड शालू हेम्ब्रान, फील्ड काॅर्डिनेटर टीना चैधरी, आषासहयोगनी, बाल अधिकारिता विभाग के कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में फील्ड काॅर्डिनेटर टीना चैधरी ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय