ट्रोले की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा,सात घंटे तक बिजली सप्लाई रही बाधित
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर) कमलेश जैन
तेज गति से जा रहे ट्रोले ने स्टेट हाईवे मालाखेड़ा रोड छोटेलाल मास्टर के निवास के समीप लगे बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। इससे पोल टूटकर जमीन पर गिर गया। गनीमत रही की 11000 विद्युत केवी के खंभे टूटने पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।खंभा टूटने से बिजली विभाग का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। साथ ही सात घंटे तक बिजली सप्लाई भी बाधित रही।
रामकेश लाइन मैंन ने बताया कि ट्रक चालकों की अनदेखी बिजली विभाग को लगातार भारी पड़ रही है।
रोड पर आबादी क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तेज गति से जा रहे ट्रक ने खंभे में टक्कर मार दी। खंभा टूटकर जमीन पर गिर गया। तार भी टूट गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ट्रक चालक भाग गया। लोगों ने बिजली विभाग को जानकारी दी। इधर खबर मिलते ही नगर पालिका प्रशासन जलदाय विभाग प्रशासन पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे। एवं बिजली कर्मचारियों ने मशक्कत करते हुए नया खंभा लगाकर सात घंटे बाद बिजली सप्लाई सुचारू कराई। इससे पहले शहर में ट्रक की टक्कर से खंभा टूटने की घटनाएं हो चुकी हैं। खंबे टूटने से इस मार्ग पर लंबा जाम लग गया। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।