अनूठी पहल - बेटे के जन्मदिन पर गौ सेवा उपचार केंद्र पर गायों को खिलाया दलिया व गुड
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में नई सब्जी मंडी के पास चाणक्य लाइब्रेरी के संचालक वरिष्ठ अध्यापक अशोक खटीक ने अपने बेटे के 11 वे जन्मदिन पर एक अनूठी पहल कायम की है l फिजूल का खर्च न करते हुए गौ सेवा उपचार केंद्र धनवाता पर गायों को गुड व दलिया खिलाया l अपने संस्थान चाणक्य लाइब्रेरी पर गायत्री परिवार की तरफ से बेटे के जन्मदिन पर हनुमान चालीसा का पाठ भी करवाया गया l गायत्री परिवार उदयपुरवाटी के कार्यवाह बजरंग लाल सोनी ने कहा जन्मदिन पर ऐसे ही शुभ कार्य करने चाहिए l अशोक खटीक ने कहा मानव में मानवीय गुण होने चाहिए जिसमें दूसरों की पीड़ा को देखकर दया का भाव ना आए वह मनुष्य पशु के समान है l lवरिष्ठ अध्यापक अशोक खटीक के बेटे के जन्मदिन पर उन्हें दिन भर बधाई देने वालों का उनके आवास पर तांता लगा रहा l इस दौरान चाणक्य लाइब्रेरी संस्थान के संचालक अशोक खटीक, गायत्री परिवार के बजरंग लाल सोनी, बद्री प्रसाद तंवर , रतनलाल सैनी, सहित कई लोग मौजूद रहे l