आमजन के वितरण हेतु खाद्यान का अवैध भण्डारण कर तस्करी करने वाले सरगना सहित 9 गिरफ्तार

Dec 2, 2024 - 22:16
 0
आमजन के वितरण हेतु खाद्यान  का अवैध भण्डारण कर तस्करी करने वाले सरगना सहित 9 गिरफ्तार

भरतपुर। उत्तरप्रदेश में सरकारी कोटे से आमजन के वितरण हेतु खाद्यान (चावल) का अवैध भण्डारण कर तस्करी करने बाले खाद्यान तस्करी के कुख्यात सरगना सहित 9 जनो को भरतपुर की रूपवास थाना पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार  किया गया है। राजस्थान में भरतपुर के उत्तरप्रदेश से सटे सीमा क्षेत्र के गाव मिल्सवां में बाडानुमा घर में बने गोदाम में संग्रहित कर रखे गए करीब 300 बोरो को 22 चक्का एक ट्रेलर में भरकर गुजरात भेजे जाने के दौरान पुलिस ने यह कार्यवाही की। पुलिस ने चावल के कट्टो के साथ ट्रेलर, ब्रीजा व ईको कार को जप्त किया है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने खाद्य विभाग रूपबास (भरतपुर) एंव खेरागढ, आगरा के सक्षम अधिकारियों की टीम द्वारा मौका निरीक्षण भी कराया गया। थानाधिकारी लखनसिहं खटाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग रूपबास के प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेन्द्र, आपूर्ति निरीक्षक तहसील व ब्लाक खेरागढ जनपद आगरा अमरनाथ मौर्य की निगरानी में की गई कार्यवाही में खाद्यान तस्करी के कुख्यात सरगना सुमित कुमार पुत्र महेशचन्द वैश्य उम्र 32 साल निवासी पीपलखेडा थाना खेरागढ़ जिला आगरा हाल निवास 15 किशन नगर बल्केश्वर कमलानगर आगरा, रिंकू पुत्र शिवचतन जाटव 25 साल, बंटू पुत्र बद्री प्रसाद जाति ओझा निवासी पीपलखेडा खेरागढ जिला आगरा, कंचन पुत्र प्रभूदयाल कुशवाह 33 साल , नबावसिंह पुत्र सोवरन सिंह कुशवाह, हरभानसिंह पुत्र विदयाराम कुशवाह  21 साल, छोटू पुत्र रामप्रकाश 21 साल, सत्यप्रकाश पुत्र कल्यान कुशवाह 32 साल निवासी कछपुरा थाना खेरागढ़ जिला आगरा व ट्रेलर चालक युदिष्ठर पुत्र धाजूराम 49 साल निवासी ढवारा डीग जिला डीग को गिरफ्तार किया गया। गिरफतार किये गये व्यक्तिों से विस्तृत पूछताछ से खाद्यान तस्करी के अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तार सरगना के खिलाफ उत्तरप्रदेश में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अनेक मामले भी दर्ज है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................