एक शपथ दिव्यांगों के नाम जागरूकता अभियान: विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष शिक्षकों और दिव्यांग बच्चों को किया सम्मानित
गोविंदग्गढ़ (अलवर) राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ब्लॉक गोविंदगढ़ में प्रथम अभिभावक परामर्श दात्री कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को डॉक्टरों ने उनके जरूरत के मुताबिक थैरेपी प्रदान की गई और उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ विश्वजीत जी ने विशेष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और दिव्यांग बच्चों को सम्मानित कर प्रेरित किया। इस मौके पर दिव्यांगों के प्रति समाज की धारणा बदलने के उद्देश्य से एक विशेष शपथ अभियान शुरू किया गया
सीबीईओ विश्वजीत ने अपने संबोधन में कहा,"दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनकी क्षमताओं को पहचानकर उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। यह दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बस उन्हें प्रोत्साहन और अवसर की आवश्यकता है। समाज के हर वर्ग को उनके सशक्तिकरण में भागीदार बनना चाहिए।"
आरपी भुवनेश शर्मा, मुकुट बिहारी ने दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उनके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अभियान के तहत पूरे अलवर जिले के समस्त विद्यालयों में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीबीईओ विश्वजीत के साथ कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवदयाल मीणा, आरपी भुवनेश शर्मा, मुकुट बिहारी, जगन (पीटीआई), योगेंद्र त्रिवेदी, पत्रकार मुकेश शर्मा, और गोविंदगढ़ के सभी विशेष शिक्षक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।