भोड़की में शहीद रामचन्द्र मीणा का मूर्ति अनावरण समारोह: शहीद देवताओं के भी देवता- मंत्री बाजौर
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी (सुमेर सिंह राव) भोड़की गाँव में गुरुवार को शहीद NSG कमाण्डो रामचन्द्र मीणा की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि शहीद देवताओं के भी देवता है। इनको भगवान की तरह पूजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूँगा तब तक शहीदों के लिए काम करता रहूँगा। बाजौर ने कहा कि शहीद रामचन्द्र मीणा के सम्मान के लिए जो आज भीड़ उमड़ी है, उससे में प्रफुल्लित हूँ। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि झुन्झुनूं की धरा देश में सबसे ज्यादा शहादत देने वालों में से एक है। इसके कण-कण में शौर्य की गाथा है। उन्होंने कहा कि शहीद हमारी धरोहर है, इनका सभी को सम्मान करना चाहिए।
भूदान बोर्ड के पूर्व चैयरमैन रामनारायण नागवा ने कहा कि शहीद रामचन्द्र मीणा ने भोड़की गाँव का नाम देश में रोशन किया है। समारोह से पहले गाँव में डीजे के साथ गगनभेदी भारत माता के नारों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। भोड़की की शहीद वीरांगना पूर्णी देवी व चैनपुरा की शहीद वीरांगना विद्या देवी को सम्मानित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। आदिवासी मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने शहीद रामचन्द्र मीणा के नाम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद नामकरण करने और 1857 में देवली (टोंक) में बनी मीणा रेजिमेंट के पुनर्गठन करने की माँग उठाई।
कार्यक्रम में NSG बटालियन सहित अतिथियों का मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक फूलचन्द मीणा, दूरसंचार विभाग के उपमहानिदेशक कैलाश मीणा, सहायक कमांडर संदीप श्योराण, सेवानिवृत्त एएसपी विरेन्द्र मीणा सीकर, NSG टीम कमांडर निरंजन लाल, प्रदेश गोरमेंट पीजी कॉलेज जयपुर की प्राचार्य अनिता देवी, मीणा समाज मुंबई अध्यक्ष किशोरीलाल मीणा, CRPF कमांडेंट बनवारी लाल मीणा, आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल पूनियाँ, भोड़की सरपंच नेमीचंद जाँगिड़, मीणा समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मीणा, नीमकाथाना अध्यक्ष पूर्णमल मीणा, भामाशाह गोरधन मीणा नवलड़ी, सेवानिवृत्त SDO रामधन मीणा, डॉ.भगवान सिंह मीणा, विनोद झाझड़िया, विनोद कुमार धोली सहित कई लोग थे। मंच संचालन राजकुमार सैनी व रतन मीणा जोधपुरा ने किया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख विद्याधर गिल, विजयपाल भाटीवाड़, पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता, तेजपाल मीणा, बजरंग मीणा, रामचन्द्र मीणा, सुरेन्द्र मीणा भोजासर, हरिसिंह भड़ौंदा, प्रकाश मीणा गुड़ा, प्रभाती लाल मीणा, अमीचंद मीणा, नागौर मीणा समाज के अध्यक्ष रतन मीणा खटकड़, बजरंग पहलवान, सुरेंद्र सिंह भोजासर, सोनाराम, बनवारी लाल मीणा, राकेश मीणा, कनका राम सहित काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं-पुरूष और ग्रामीण मौजूद रहे।