नगर निगम की पार्किंग में बाइक चोरी मामले मे आरोपी गिरफ्तार
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। एएसआई रघुवीर प्रसाद ने बताया परिवादी रिंकू मीणा नगर निगम कर्मचारी निवासी विवेकानंद नगर ने दिनांक 18.दिसबंर.24 को मामला दर्ज कराया नगर निगम की पार्किंग में से उसकी बाइक चोरी हो गई पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी विश्वेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी भी ढाकपुरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने बाइक चोरी करके रूपवास स्थित झाड़ियां में बाइक को पटक दिया था पुलिस ने चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली है पुलिस ने बताया आरोपी अव्वल दर्जे का चोरी का आदतन अपराधी है इसके पूर्व में भी चोरी के आठ प्रकरण दर्ज है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।