भिवाड़ी की कंपनी में आग लगी: मौके पर पहुंची 7 दमकल गाड़ी
भिवाड़ी (मुकेश कुमार) भिवाड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में प्लांट न0 जी1 - 968 सुनतग इंडिया कंपनी में आग लगी। फायर इंचार्ज राजू ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2.38 बजे सूचना मिली कि भिवाड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में प्लांट न0 जी1 - 968 सुनतग इंडिया कंपनी में आग लग गई है। जिस सूचना पर मौके पर पहुंची 7 दमकल गाड़ी जिसमें 4 दमकल रिको भिवाड़ी की, 2 दमकल नगर परिषद भिवाड़ी, 1 दमकल ओरियंटल सिंटेक्स व 1 दमकल बीकेटी भिवाड़ी द्वारा करीब 1 घंटे में बड़ी मुश्किलों से आग पर काबू पाया गया। कंपनी में करीब 25 लाग रूपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग की घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।