गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही: सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, मोबाइल जब्त
ऑपरेशन 'एंटीवायरस' के तहत गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए रविवार को सैदमपुर गांव के पास एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि ऑपरेशन 'एंटीवायरस' के तहत ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, और ओएलएक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने आजाद खान उर्फ कुल्ला (28) पुत्र हब्बू खान, निवासी सैदमपुर, थाना गोविंदगढ़, जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सेक्सटॉर्शन की वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। वह अजनबी लोगों से व्हाट्सएप चैट और फोन कॉल के जरिए संपर्क कर उन्हें धोखा देकर ऑनलाइन ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसका उपयोग वह साइबर फ्रॉड के लिए करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य संभावित मामलों और नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।