अज्ञात लोगों की करतूत, घर के बाहर खड़ी पिकअप को लगाईं आग, मामला दर्ज
तखतगढ़ (बरकत खां) तखतगढ़ कस्बे के नाग चौक राजपुरा रोड स्थित घर के बाहर खड़ी पिकअप बीती रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। सूचना पर मौके पुलिस हेड कांस्टेबल मकसद खां ने मौका मुआयना किया, पीडीत मुकेश कुमार वाल्मीकि ने बताया कि घर के बाहर खड़ी पिकअप जली हुई देख कर मुकेश वाल्मीकि ने पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना किया, मौके पर पिकअप का केबिन पूरी तरह से जल चुका ओर गाडी के पीछे के टायर आधे अधूरे जले हुए मिले जो आग अज्ञात लोगों की करतूत से लगी , जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस,
मुकेश कुमार ने बताया कि परिवार के लोग सादड़ी शादी में गए हुए हैं ओर में ओर मेरी पत्नी दोनों घर पर ही थे शनिवार सुबह हमें भी शादी में जाने के लिए सुबह उठे तों घर के बाहर खड़ी गाड़ी जली हुई देखी गाड़ी का केबिन पूरी तरह जल कर खाक हो चूका है पीछे के दोनों टायर में जले हुए दिखाई दिए , पिकअप गाड़ी मे कागजात भी जले, पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज जांच