जिला कलक्टर ने बाछरेन की रात्रि चौपाल में सुनी जनसमस्याए: मौके पर ही समस्या निस्तारण के दिए निर्देश
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने मंगलवार को जिले के वैर तहसील के ग्राम बाछरेन में रात्रि चौपाल में भाग लेकर आम जन के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित विभागों को मौके पर ही समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विभागवार सरकार की योजनाओं की जानकारी दिलाकर पात्रता के आधार पर संबंधित लोगों के मौके पर आवेदन तैयार करवा कर लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण किया जाए जिससे कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े। इस अवसर पर उपखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।