जिला स्तरीय सब जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता 15 को होगी आयोजित
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी (सुमेर सिंह राव)
जिला वालीबॉल संघ झुंझुनूं द्वारा 15 तारीख को बालक व बालिका वर्ग की सब जूनियर प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता अमृतनाथ स्पोर्ट्स अकेडमी के खेल मैदान में होगी। सचिव महावीर प्रसाद जाखड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने साथ अपने जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र या प्रमाणित अंक तालिका , दो पासपोर्ट साइज फोटो , बैंक पासबुक व आधार कार्ड साथ सुबह 10 बजे से पहले लाना जरूरी है। 14 तारीख सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 8619286022, 9414743076 व 9660386383 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। प्रतियोगिता में 1जनवरी 2009 से बाद तक के जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राजगढ़ के बरासर में 27 से 29 दिसम्बर को होने वाली स्टेट सब जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।