राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवी हरिनाथ गिठाला ने किया वृक्षारोपण
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) नजदीकी ग्राम विजयपुरा में स्थिति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाज सेवी हरिनाथ गिठाला सुपुत्र रत्ती राम गिठाला ने वृक्षारोपण किया। समझ सेवी ने फल और छायादार वृक्ष लगवाए साथ ही सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड भी लगवाए। हरनाथ गिठाला ने बताया कि भविष्य में और वृक्ष लगाने का ध्येय है। इसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा ग्रामवासी मौजूद रहें। ग्रामवासियों ने बताया कि हरनाथ गिठाला हमेशा इस तरह के समाज हित के कार्य करते रहता हैं। इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय के स्टाफ तथा ग्रामवासियों ने हरनाथ गिठाला का शुक्रिया अदा किया। इससे पहले भी इन्होंने वाटर कूलर, 100 मेज कुर्सी भी दान करी हैं। सभी ग्रामवासी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हरनाथ गिठाला समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।