लियो क्लब प्रांत 3233E1 की द्वितीय काउंसिल मीट रणथंभौर में हुई सम्पन्न
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल के अमन गुप्ता की अध्यक्षता में लियो क्लब प्रान्त 3233E1 की दो दिवसीय द्वितीय कॉउंसिल मीट "शगुन" रणथंभौर में हुई सम्पन्न
लायंस क्लब इंटरनेशनल के युवा संगठन लियो क्लब के प्रांत 3233E1 की दो दिवसीय द्वितीय कॉउंसिल मीट सुप्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश जी की शरण में रणथंभौर के पुरातन किला रिसॉर्ट में 8 एवं 9 दिसंबर को आयोजित की गई। श्री गंगानगर से गुना, ग्वालियर तक फैले हुए इस प्रान्त में राजस्थान और मध्यप्रदेश के 15 क्लबों के 78 सदस्यों की उपस्थिति रही। प्रांतीय अध्यक्ष लियो अमन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रान्तपाल PMJF लायन सुनिल अरोड़ा ने लियो क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सेवा सप्ताह के दौरान बेहतरीन कार्य के लिए लियो क्लब मण्डावर, खैरथल मंडी, भिवाड़ी और सीकर को विशेष पुरुस्कार प्रदान किये। मुख्य वक्ता LDC लायन नरेश बंसल ने लियो सदस्यों को संस्कार और लीडरशिप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के मेहमान ए खास,मुंबई से पधारे प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर लायन आनंद मेहता ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा लियो सदस्यों को टीम बिल्डिंग, फैलोशिप और आपसी सामंजस्य स्थापित करने की ट्रेनिंग दी।इंदौर से पधारे लियो के बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लियो शिवम वर्मा और सचिव लियो निष्ठा सोड़ावत ने प्रान्त में चल रही गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए लियो अमन गुप्ता को इस वर्ष में अभी तक आठ नए लियो क्लब खोलने पर विशेष पिन से सम्मानित किया। पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लियो निकुंज लोया और लियो अनीश खान ने लियो सदस्यों को लियो क्लब की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। सभी के चहेते लियो ब्रांड एम्बेसडर पूर्व बहुप्रान्तीय उपाध्यक्ष लियो दीपक दुआ ने लियो अमन गुप्ता के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में बहुप्रान्तीय अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रांतीय कॉर्डिनेटर लायन ओ पी मंगल, रिजन चैयरपर्सन लायन आशीष शर्मा, लायन कमल कक्कड़ और लायन बसंत जलेवा, लियो क्लब के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष लियो सज्जन अग्रवाल, लियो अभिषेक कौशिकऔर लियो विपुल वलेचा ने भी अपना उदबोधन दिया।
इस मीटिंग में आने वाले सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गया। और प्रांतीय अध्यक्ष लियो अमन गुप्ता और प्रान्त की प्रथम महिला लियो गुन अरोड़ा गुप्ता के द्वारा उन्हें प्रान्त की ओर से उपहार दिए गए। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष लियो रोहन अग्रवाल, प्रांतीय सचिव लियो रवि खंडेलवाल और लियो मोहित ठाकुरिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष लियो सचिन सोनी द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार से लियो क्लब,भिवाड़ी सिटी, खैरथल मंडी, बहरोड़, मण्डावर, जयपुर सेंट्रल स्पाइन, सीकर, श्रीगंगानगर,गुना सेंट्रल, गंगापुर सिटी गरिमा, श्रीविजयनगर, इंदौर वेस्ट, नागदा ग्रेटर, बिजयनगर के अध्यक्ष द्वारा अभी तक की गई सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन लियो मोहित ठाकुरिया और लियो ऋषिका बंसल द्वारा मनमोहक अंदाज किया गया।
काउंसिल मीट के बाद लायन आनंद मेहता द्वारा लियो स्कूलिंग की गई जिसमें लियो सदस्यों को रोचक अंदाज़ में व्यक्तित्व विकास औऱ नेतृत्व क्षमता विकास की टिप्स दी गई।सायंकाल में सभी लियो क्लब के सदस्यों द्वारा डीजे के साथ रंगारंग बैनर प्रस्तुति की गई।इस अवसर पर LDC लायन नरेश बंसल और लायन अर्चना बंसल की वैवाहिक वर्षगांठ भी केक काटकर सभी सदस्यों के द्वारा धूमधाम से मनाई गई।राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
दूसरे दिन सुबह की शुरूआत लियो अभिषेक तिवारी के स्टेटफिट जिम के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट मैच के द्वारा की गई।जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया। सुबह के नाश्ते के साथ सबनेबेहतरीन यादों के साथ सुखद विदाई ली और प्रान्त की ओर से सेंटियन्स इंटरनेशनल स्कूल मण्डावर के सहयोग से सभी को विदाई समारोह के उपहार प्रदान किये गए।