निगम की बसें जंक्शन के सामने से न होकर एसएमडी से बिजली घर चौराहे से निकलेगी
लक्ष्मणगढ़(अलवर) कमलेश जैन
जिले के अलवर में रेलवे जंक्शन के विस्तार का कार्य बार-बार जाम लगने से बाधित होने के कारण प्रशासन ने रोडवेज सहित अन्य भारी वाहनों को जंक्शन से नहीं जाने देने का फैसला लिया है। इन भारी वाहनों के लिए एसएमडी सर्किल से नंगली सर्किल व बिजलीघर चौराहे से निकाला जाएगा।शहर में स्टेशन के सामने भारी वाहनों से चलते लगते वाले जाम से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने नए रूट पर ट्रायल शुरू किया है। शुक्रवार से यह ट्रायल शुरू हो गया। ट्रायल 19 दिसंबर तक जारी रहेगा।
ट्रायल के दौरान स्टेशन की ओर से निकलने वाले भारी वाहनों को एसएमडी सर्किल से बिजलीघर सर्किल होते हुए स्टेशन रोड से निकाला जाएगा। वापसी में भी ये वाहन इसी रूट से आएंगे। गुरुवार को जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ट्रायल रूट का सर्वे किया।
एडीएम सिटी बीना महावर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य जारी है। वहीं भारी वाहनों के चलते इस जगह पर कई बार जाम की स्थिति रहती है। इससे निजात दिलाने के लिए 7 दिन के लिए नए रूट पर भारी वाहनों का ट्रायल लिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने रूट का सर्वे किया है।
ट्रायल शुरू होने से पहले अलवर शहर से निकलने वाले वाहन एसएमडी सर्किल से आरआर कॉलेज होते हुए स्टेशन के सामने से आते - जाते थे। इसके चलते यहां जाम की स्थिति बनी रहती थी। वहीं स्टेशन के बाहर विकास कार्य जारी होने के चलते इसमें किसी तरह की कोई रुकावट व यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का 7 दिन का ट्रायल नए रूट पर शुरू किया। इसके चलते अब भारी वाहन एसएमडी सर्किल से नंगली सर्किल, बिजलीघर से स्टेशन रोड होते हुए आगे जाएंगे। इस रूट पर ट्रायल सफल होने पर जल्द ही इसे स्थाई किया जा सकेगा।