लक्ष्मणगढ़ बार संघ के अध्यक्ष प्रहलाद चौधरी का डॉ श्यामसुंदर ने किया स्वागत
लक्ष्मणगढ़(अलवर) कमलेश जैन
शुक्रवार को हुए बार संघ लक्ष्मणगढ़ के चुनावों में विजई हुए प्रहलाद चौधरी का भाजपा नेता डॉ श्यामसुंदर मीना ने अपने आवास सेवा सदन पर भव्य स्वागत किया और मिठाई वितरित की।इस अवसर पर एडवोकेट सुमरत लाल मीना, पूर्व सरपंच विश्राम रोनिजा जाट,बनय सिंह मीना, रामधन मीना, ओमी जाट, कंजा खान, बना जी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।