महाराणा छात्रावास आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर में यशस्वी मुख्यमंत्री एवं भरतपुर के लाल भजन लाल शर्मा का धूमधाम से मनाया जन्मदिवस
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
बीरेंद्र बिष्ट, अधीक्षक महाराणा प्रताप छात्रावास, आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रावास परिवार द्वारा आज़ राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री और भरतपुर के सपूत श्रीमान भजन लाल जी शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर छात्रावास में हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया, और हवन समापन के बाद छात्रावास में निवास कर रहे घुमंतू परिवारों के बच्चों को भोजन कराया गया। हवन तथा भोजन प्रसादी का आयोजन, योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग के सौजन्य से संपादित हुआ।इस अवसर पर महाराणा प्रताप छात्रावास परिसर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के खुशहाल स्वस्थ और निरोगी जीवन तथा ईश्वर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रार्थना की गई कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय अपने कर्तव्यपथ पर ईमानदारी से चलते हुए राज्य की जनता की भलाई और राज्य में विकास कार्य करने की प्रार्थना की गई।
ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा, इस छात्रावास से नियमित रूप से जुड़े हुए हैं और विभिन्न अवसरों पर छात्रावास में आकर बच्चों के साथ समय व्यतीत करते रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन पर छात्रावास के बच्चों को पार्टी देते रहे हैं और होली पर्व पर छात्रावास के सभी बच्चों को अपने घर पर ले जाकर भोजन कराते रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के इस व्यवहार और छात्रावास के बच्चों से जुड़ाव, असीम स्नेह और प्यार की वजह से आज़ के जनदर्शन के अवसर पर छात्रावास के बच्चों में आज़ जबरदस्त उत्साह और जोश देखा गया व सभी बच्चों जन्मदिन के कार्यक्रम में मस्ती करते हुए झूम रहे थे, गा रहे थे, और पूरा छात्रावास जन्मदिन की खुशी में सरोवार हो गया था। छात्रावास के बच्चे यह सोचकर बहुत खुश हो रहे थे कि उनके बीच में होली खेलने वाले तथा विभिन्न त्यौहार मनाने वाले आज़ राजस्थान राज्य के सबसे बड़े मुखिया बने हुए हैं।