किशनगढ़बास में 14 करोड़ से तैयार हो रहा कृषि कॉलेजःविधायक दीपचंद खैरिया ने निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं को देखा
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
किशनगढ़बास क्षेत्र के बासकृपालनगर में 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन कृषि महाविद्यालय के भवन का शनिवार मेंको विधायक दीपचंद खैरिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर, क्लासरूम, छात्र-छात्राओं के हॉस्टल और कैंटीन का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए।
विधायक खैरिया ने महाविद्यालय के अधिष्ठाता एम.पी. यादव से छात्र-छात्राओं के हॉस्टल में अलग-अलग सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने दोनों हॉस्टलों के लिए अलग-अलग कैंटीन संचालित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विधायक खैरिया ने कहा कि विद्यार्थियों को सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल मिलना चाहिए जिससे वे अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें।
निरीक्षण के दौरान विधायक खैरिया ने कृषि के बदलते परिदृश्य पर भी चर्चा की। उन्होंने राजस्थान की वनस्पति और भौगोलिक
विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और नवाचारों को अपनाने की जरूरत जताई। उन्होंने महाविद्यालय
के आचार्यों से आग्रह किया कि वे किसानों के साथ मिलकर काम करें और उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दें। साथ ही, विधायक खैरिया ने विद्यार्थियों को भी खेतों में काम करने की प्रेरणा दी, ताकि वे वास्तविक अनुभव प्राप्त कर सकें।
विधायक खैरिया के इस निरीक्षण दौरे में क्षेत्र के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधान बी.पी. सुमन, अलवर जिला राज मिस्त्री मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरूभाई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पाटिल, समाजसेवी दौलत भारती, पूर्व सरपंच फकीर चंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति विधायक के साथ रहे।
विधायक खैरिया का यह दौरा कृषि महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे की समीक्षा और सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। महाविद्यालय के विकास से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उन्नत कृषि शिक्षा प्राप्त होगी और स्थानीय किसानों को भी आधुनिक कृषि तकनीकों का लाभ मिलेगा