युक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग द्वारा टीम के साथ किया गया क्षेत्र भ्रमण

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग द्वारा आज़ जनक राज मीणा उप निदेशक उद्यान भरतपुर तथा गणेश मीणा उप निदेशक उद्यान खंड भरतपुर के साथ उद्यानिकी गतिविधियों के अवलोकन हेतु फील्ड भ्रमण किया गया। इस दौरान राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड भरतपुर के अधिशाषी अभियंता पारसमल जैन, जीवन सिंह सहायक अभियंता तथा उनकी टीम के साथ मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा में भरतपुर जिले को आवंटित मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र के लिए आवंटित जमीन का अवलोकन भी किया गया। आवंटित भूमि के अवलोकन के बाद क्षेत्र के किसानों द्वारा किए जा रहे मधुमक्खी पालन को भी देखा गया। इस समय सरसों की फसल में फूलों की अवस्था चल रही है, इसलिए मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र के लिए आवंटित भूमि के आस-पास भी बहुत से किसानों द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए बाक्स रखे हुए हैं। किसानों का कहना था कि यहां मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र खुलने पर हम लोगों को निश्चित रूप से मार्गदर्शन मिलेगा और हमारा ज्ञानवर्धन होगा जिससे जिले में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा मिलेगा और हम किसान भाइयों को अपनी आमदनी बढ़ाने का अवसर मिलेगा। भरतपुर में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र खोलने के लिए क्षेत्र के सभी किसानों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इसके बाद गांव चिचाना के राजेश कुमार के बेंगन के खेत का भ्रमण किया गया। राजेश कुमार अपने परिवार वालों के साथ बेंगन के फलों की तुड़ाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नीलम किस्म के गोल और अंकुर किस्म के लंबे, दोनों तरह के बेंगन लगाए हुए हैं। किसान का कहना था कि एक एकड़ से लगभग डेढ़ लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा लेते हैं। जब किसान राजेश कुमार से पूछा गया कि ज्यादातर लोग खेती को घाटे का सौदा बताते हैं तो
उन्होंने बताया कि मेहनत और आधुनिक तरीके से खेती करने पर यह घाटे का नहीं बल्कि मुनाफे का सौदा है। किसान का कहना था कि हम लोग अधिकतर उद्यानिकी फसलों और विशेष रूप से सब्जी वाली फसलें लेते हैं और हर साल अच्छा मुनाफा कमाते हैं। वर्तमान में मंडी में किसान का बेंगन पंद्रह रुपए किलो तक बिक रहा है। भ्रमण के अंत में गांव मई-- गूजर में प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह कुंतल के यहां उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट का अवलोकन किया गया। इसके अलावा कुंतल द्वारा विभाग से प्राप्त अनुदान के द्वारा फार्म पोंड निर्माण तथा वर्मी कंपोस्ट इकाई का निर्माण कराया जा रहा है। प्रेम सिंह कुंतल द्वारा बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र के साथ एक हेक्टेयर में फल बगीचे की स्थापना की गई है। इसके साथ साथ उनके द्वारा विभाग से अनुदान पर द्वारा फव्वारा संयंत्र भी लिया गया है। प्रेम सिंह कुंतल एक आधुनिक सोच वाले प्रगतिशील किसान हैं और आगे आने वाले समय में कुंतल हम सभी के लिए रोल मॉडल साबित हो होंगे,ऐसा उद्यान विभाग को विश्वास है। संयुक्त निदेशक उद्यान ने निवेदन किया कि प्रेम सिंह कुंतल तथा राजेश कुमार की तरह सभी किसान भाई राज्य सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं और आर्थिक तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ें।






