जिला सैनी महासभा की आम बैठक में अनेकों निर्णय लिए
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल में जिला सैनी महासभा की आम बैठक का आयोजन हुआ मीडिया प्रभारी प्रेम सैनी ने बताया कि सभा का आयोजन सैनी सभा भवन कस्बा खैरथल स्थित भवन में हुआ। महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर सभा का आरंभ सैनी जिला महासभा अध्यक्ष तेजाराम सैनी की अध्यक्षता में क्रियान्वित किया गया।
सर्व सम्मति से महासभा का शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया गया जिसमें तेजपाल सैनी, नरेश सैनी अध्यापक व इंदर सिंह दहिया को नियुक्त किया गया। बैठक में समाज को जागृत करने, विसंगतियों को दूर कर नई दिशा तय करने, युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने व सहयोग करने छात्रावास खोलने आदि विषयों पर भी विचार किया गया।
भ्रूण हत्या जैसे कृत्य के कारण आज समाज में लड़का लड़की के अनुपात में हो रहे परिवर्तन को बेटी बचाओ अभियान के तहत आगामी 3 जनवरी को भारत की प्रथम शिक्षिका व क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में सैनी महासभा की ओर से जयंती समारोह मनाया जाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही समाज को संगठित रहने पर बल दिया गया। सैनी सभा भवन में सेनी समाज के नवीन कार्यालय का उदघाट्न जिला सेनी महासभा के अध्यक्ष के करकमलों द्वारा किया गया। संयोजक तेजपाल सैनी ने संगठन को मजबूत बनाने व आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने की बात रखते हुए बैठक का संचालन किया।
बैठक में रामानंद सैनी उपाध्यक्ष, महेंद्र सैनी कोषाध्यक्ष, महादेव सैनी महामंत्री, भास्कर सैनी प्रचारमंत्री, धन्नाराम सैनी संगठन मंत्री मंगतूराम सैनी प्रवक्ता, शेरसिंह सैनी संरक्षक, रूपचंद सैनी संरक्षक, रामभजन मौर्य भिवाड़ी, रमेश सैनी कोटकासिम, बालकिशन, जगदीश सैनी संयोजक, वीरेन्द्र कुमार सैनी भिवाड़ी, श्रीचंद सैनी मंढ़ा, अशोक सैनी, नरेश सैनी शाहबाद, विजेंद्र सैनी मंढ़ा, मातादीन सैनी हरसौली, गिर्राज प्रसाद सैनी, श्याम लाल सैनी, महावीर सैनी मातौर, अशोक सैनी गंज, बनवारी लाल बंबोरा सहित जिले भर से समाज बंधु मौजूद रहे।