1 अगस्त 2024 से होगा श्री रामलीला एवं नाटक महाराज भरतरी हरी का पूर्व अभ्यास

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) श्री राजर्षि अभय समाज के विशाल रंगमंच पर होने वाली श्री रामलीला एवं नाटक भरतरी हरी का पूर्व अभ्यास विधिवत आने वाली एक अगस्त 2024 को प्रारंभ होगा, संस्था के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसअद्भुत कार्यक्रम में जो भी महिला एवं पुरुष कलाकार कला के प्रति रुचि एवं समर्पण रखते हो वह नए कलाकार भी आमंत्रित हैं उन्हें भी अपनी कला को संवारने का निखारने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा।
संस्था के महानिदेशक श्री मनोज कुमार गोयल के निर्देशन में कलाकार बंधु कड़ी मेहनत करके जो भी अभिनय का पत्र उन्हें आवंटित किया जाएगा। उन सभी कलाकारों को विधिवत नित्य प्रति रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पूर्व अभ्यास करना होगा ताकि प्रदर्शन को सशक्त एवं प्रभावी ढंग से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जा सके।
इसी के साथ जो नए कलाकार कला के प्रति समर्पण एवं रुचि रखते हैं वह 1 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे अभय समाज स्थित मंदिर भरतरी हरी धाम में आकर महामंत्री एवं महानिदेशक से संपर्क अवश्य करें जिनके फोन नंबर इस प्रकार है
महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा 8949345875
महानिदेशक मनोज कुमार गोयल 9950677525






