भाजपा सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आएगी - शेखावत
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा मिलने के बाद रविवार को आदर्श पीएचसी का उद्घाटन करते हुए बानसुर विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चाहे स्वास्थ्य विभाग का हो या सार्वजनिक निर्माण विभाग व विद्युत निगम का हर क्षेत्र में काम होगे। शेखावत ने कहा कि कस्बे में जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए करीब 5 करोड़ रुपए यहां आदर्श पीएचसी में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत कराए गए हैं। भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई सौगात दी जाएगी। प्रधानमंत्री की 17 दिसम्बर को जयपुर आगमन पर अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया है। उनके साथ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष अग्रवाल व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द अग्रवाल तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पुरणमल मौजूद थे। उसके बाद चिकित्सालय में आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया और भाजपा सरकार के एक वर्ष पर हर्ष जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगठित नगरपालिका चेयरमैन मन्नी देवी ने की। चिकित्सा प्रभारी पुरणमल ने सभी का स्वागत किया और साफा पहनाकर शिरोपावा भेंट किया। चिकित्सा शिविर में बताया की सभी जांच मुफ्त में की जाएगी । आने वाले समय में चिकित्सालयों में जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर नारायणपुर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, तहसीलदार अनिल कुमार, मंडल महामंत्री जलेसिंह मीना, सुल्तान सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव, अर्जुन लाल यादव,राजू प्रजापत, जयराम सैनी,बद्री गुर्जर, मुकेश गोठवाल,रोशन लाल सैनी, राकेश सोनी, डॉ विक्रम गुर्जर, डॉ सुरेश कुमार, डॉ मनीष सहित अन्य लोग मौजूद थे।