अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस” पर जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह हुआ आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़ (3 दिसंबर/भारत कुमार शर्मा) अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस” पर जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल कोटपूतली.बहरोड ने एवं जिला अधिकारी रमेश कुमार दहमीवाल ने जिले में दिव्यांगजनों के क्षेत्र में उत्कर्षट कार्य करने वाली संस्था मंथन फाउन्डेशन चैरीटेबल ट्रस्टए बहरोड की डॉ सविता गोस्वामी एवं जन जाग्रति संस्थानए बहरोड रवि कुमार को तथा रतन लाल मीना दिव्यांगजन को खेल.कूद में रामनिवास यादव दिव्यागजन को समाज के सभी लोगों के लिए उत्कर्षट कार्य करने एवं सुरेन्द्र कमार जाटव कनिष्ठ सहायक सान्याअवि को दिव्यांगजनों के लिए अच्छा राजकार्य करने के लिए प्रशस्ति.पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कोटपूतली में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024 मनाया गया जिसमें दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में जिला अधिकारी रमेश कुमार दहमीवाल सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह यादव ने दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। सभी को जलपान व भोजन कराकर सधन्यवाद कार्यक्रम समापन किया गया।