राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा )
कोटपूतली-बहरोड़, 15 दिसंबर। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली के सभागार में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों और अन्य पात्र लाभार्थियों को सहायता प्रदान की। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने दिव्यांगजनों, श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, दस्तकारों, और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने दिव्यांगजनों को 37 व्हीलचेयर और 41 ट्राईसाईकिल, 9 ब्लाइंड स्टिक, 2 वाकर, 18 हियरिंग एड वितरित की। सहायता पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए इसे अपनी जीवनशैली में सुधार लाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
दिव्यांगों की उत्साहित प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में ट्राईसाईकिल और व्हीलचेयर पाकर दिव्यांगजन काफी खुश नजर आए। एक लाभार्थी ने कहा, "यह साइकिल मेरे लिए एक नई आजादी की शुरुआत है। अब मैं अपने कार्यों को स्वतंत्र रूप से कर पाऊंगा। सरकार का यह कदम हमारे लिए वरदान है।"
कल्याणकारी योजनाओं की सौगात
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश को अनेक सौगातें दी । कार्यक्रम के दौरान अन्य योजनाओं के तहत श्रमिकों और दस्तकारों को भी विभिन्न लाभ वितरित किए गए।
इन योजनाओं की हुई शुरुआत
- 2 हजार दिव्यांगों को स्कूटी एवं 10 हजार विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग और उपकरणों का वितरण
- दुर्लभ बिमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का शुभारंभ
- मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना प्रारंभ
- मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र का शुभारंभ
- विभिन्न योजनाओं में 2.15 लाख निर्माण श्रमिकों को 247.76 करोड़ रुपये का हस्तांतरण
- 5 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत प्रथम किस्त की डीबीटी
- मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना’ की शुरूआत
- प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 11 हजार स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृति
- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 ट्रेड्स के 30 हजार दस्तकारों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति
- आयुष्मान आरोग्य शिविर अभियान का शुभारंभ
ये रहे मौजूद
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एमके जैन, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मियों सहित आमजन मौजूद रहे।