वैर भरतपुर,- कस्बा भुसावर स्थित सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 6 दिसम्बर को हुई लाखों रूपये की चोरी नकबजनी की बारदात का भुसावर पुलिस ने 10 दिन में खुलासा कर दिया और गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 3 जनों को गिरफ्तार किया है। जिसे लेकर सभी ने उनका आभार जताया। थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि दिनांक 06.12.2024 को बैंक मैनेजर दी भरतपुर सैन्ट्रल को- ओपरेटिव बैक लि. शाखा भुसावर वीरीसिह पुत्र रामखिलाडी ने इस आशय को लेकर मामला दर्ज करवाया था कि दी भरतपुर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लि. शाखा परिसर में खिडकी टूटी हुई पाई गई। शाखा में पुलिस की उपस्थिति में निरीक्षण उपरांत ज्ञात हुआ कि चोर के द्वारा शाखा के ग्रहण पर्यवेक्षक कमरे की खिडकी काटकर अंदर लगे गेट को काटा गया तत्पश्चात शाखा के कैश रुम की तिजोरी काटकर शाखा में रखे कैश की चोरी की गई। जहां चोरों द्वारा 8 लाख 14 हजार 200 रुपये नगदी सहित सर्वर राउटर चोरी कर लिया गया।
थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि रेंज आईजी रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक वैर जयनारायण मीणा व वृताधिकारी भुसावर धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी भुसावर व टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज में आये अज्ञात चोरों की पहचान हेतु सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्रित कर विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के दौरान अतरामपुरा टोल पर दिनांक 05.12.2024 को समय 8.55 पीएम पर एक संदिग्ध वाहन ईको कार रजि. नं. एचआर 12 एएच 5280 में बैंक में मिले फुटेज से मिलते जुलते हुलिये के संदिग्ध बैठे नजर आये। उक्त कार के बारे में जानकारी कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस थाना भुसावर की विशेष टीम द्वारा सफीदो जिला जिन्द हरियाणा में पहुंचकर जानकारी की गई और तीनों संदिग्धों बतन पुत्र स्व. राजकिशन जाति महाजन उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं0 2 पुरानी चुंगी सफीदो थाना सफीदो सिटी, अमित उर्फ टाकन पुत्र स्व. जगदीश जाति ब्राहमण उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 02 मंशादेवी गली सफीदो थाना सफीदो सिटी जिला जिन्द हरियाणा एवं मक्खनसिंह पुत्र बिटटू उर्फ बूटा जाति प्रजापत उम्र 21 साल निवासी दनौली थाना असन्द जिला करनाल हरियाणा हाल बूटा कॉलोनी निसंग थाना निसंग जिला करनाल हरियाणा को ईको कार नं० एचआर 12 एएच 5280 सहित डिटेन किया तथा उन्होंने पूछताछ पर दिनांक 05 व 06 दिसम्बर 2024 की दरमियानी रात भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा भुसावर में वारदात करना स्वीकार किया। जिन्हें बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त तीनों मुलजिमों में अमित उर्फ टाकन पुत्र स्व. जगदीश मास्टर माइण्ड है। जिसे न्यायालय द्वारा जिला कारागृह जिन्द में जेसी किया गया। जेल में वह मक्खनसिंह पुत्र बिटटू उर्फ बूटा जाति प्रजापत के सम्पर्क में आया अमित शर्मा ने मक्खन को बताया कि कोऑपरेटिव बैंकों में गार्ड नहीं रहते हैं तथा अधिकतर कोऑपरेटिव बैंकों में सुरक्षा के कोई साधन नहीं होते हैं तथा कैमरा बगैरहा भी नहीं होते हैं। दोनों ने प्लान बनाया कि जेल से जमानत होने पर राजस्थान में चलकर किसी कोऑपरेटिव बैंक में चोरी की वारदात करेंगे। अमित शर्मा की जानकारी सफीदो निवासी वतन महाजन से थी। जिसके पास ईको कार थी। (बतन के विरूद मारपीट का एक प्रकरण पंजीबद्ध है) उन्होने लालच देकर वतन को भी अपने साथ शामिल कर लिया तथा भुसावर में कोऑपरेटिव बैंक में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया।
गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम में धर्मेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत, भुसावर (सुपरवीजन अधिकारी) , सुनील कुमार गुप्ता पु. नि. थानाधिकारी भुसावर (अनुसंधान अधिकारी) , रामवीर सिह स.उ.नि. सायबर सैल, प्रवीण कुमार हैड कानि. , लखनलाल कानि. ,जीतेन्द्रसिंह कानि. , धर्मवीरसिंह कानि. ,माधोसिंह कानि. शामिल रहे।