खैरथल सब्जी मंडी से लहसुन चुरा ले गया युवक, सीसीटीवी में दिखा
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
लहसुन की बढ़ती कीमतों के बीच गत रात्रि खैरथल सब्जी मंडी से 2 किलो लहसुन चोरी हो गया। थोक व्यापारी धर्मदास थावानी की दुकान के बाहर रखे लहसुन के कैरेट से लहसुन चोरी करता हुआ युवक सीसीटीवी कैमरे में दिखा। व्यापारी धर्मदास थावानी ने बताया कि जयपुर से उन्होंने 30 कैरेट (करीब 300 किलो) लहसुन मंगाया था। वाहन से उतारने के बाद यह माल दुकान के बाहर रखा था। चोर करीब 2 किलोग्राम लहसुन भर ले गए। सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो इसमें रात करीब 3 बजे एक युवक अपनी जैकेट में लहसुन भरकर ले जाते दिखा। उन्होंने घटना का वीडियो व्यापारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करते हुए चोर की पहचान करने की अपील की। गौरतलब है कि इन दिनों रिटेल बाजार में लहसुन 400 से 450 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। यह चोरी सब्जी मंडी के व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। व्यापारी ने इस घटना की कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है।