पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर की छात्राओं ने जानी विज्ञान एवं तकनीकी जानकारी
खैरथल (हीरालाल भूरानी) राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत समीपवर्ती पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर के द्वारा एक्सपोजर विजिट लक्ष्मी देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अलवर में की गई। एक्सपोजर विजिट में विद्यालय की कक्षा 6 से 11 की 107 छात्राओं ने भाग लिया विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र गहलावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया बालिकाओं ने वहां के कैंपस में साइंस लैब कंप्यूटर लैब वाटर पार्क मैकेनिकल लैब और अनेक उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की संस्थान की प्रशिक्षित टीम द्वारा इनको सुव्यवस्थित ढंग से समझाया गया और प्रेक्टिकल करके दिखाया गया यह जानकारी प्राप्त करने के बाद संस्थान के सेमिनार हॉल में डायरेक्टर राजेश भारद्वाज के द्वारा संबोधन किया गया जिसमें उन्होंने इन बालिकाओं को उनके करियर के बारे में बताया उन्होंने इनको भविष्य में स्किल डेवलपमेंट करने पर अधिक जोर दिया जिससे वह अपने रोजगार में सेल्फ डिपेंड हो और अनेक प्रकार की जानकारियां दी गई उसके बाद पीएम श्री विद्यालय के प्रिंसिपल जितेंद्र जी के द्वारा LIET टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकालकर इन बालिकाओं को कैंपस का भ्रमण करवाया साथ ही वहां खेल मैदान में इनमें खेल स्पर्धा करवाई गई जिससे बालिकाएं उत्साहित नजर आई बालिकाओं के साथ विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे आज का यह कार्यक्रम बालिकाओं के लिए बहुत उत्साह पूर्ण रहा